कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला का आयोजन

बैंगलुरु।
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप, बैंगलुरु द्वारा सप्त दिवसीय सीपीएस कार्यशाला का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ तेरापंथ भवन, गांधीनगर में किया गया। तेयुप अध्यक्ष रजत बैद ने उपस्थित ट्रेनर्स, गणमान्य व्यक्तियों एवं संभागियों का स्वागत किया। मंत्री रोहित कोठारी ने अहमदाबाद से समागत जोनल ट्रेनर सुरभि शाह का परिचय प्रस्तुत किया। ट्रेनर शाह ने सीपीएस की जानकारी देते हुए कहा कि सीपीएस दुनिया का सबसे बड़ा डर माना जाता है और डर को हमें निडर होकर दूर करना है। आपने कहा कि सही वेशभूषा, मुद्रा, हाव-भाव, भाषाशैली आदि के द्वारा व्यक्ति अपनी वक्तव्य कला में निखार ला सकता है। आपने विभिन्न सूत्रों और प्रयोगों के द्वारा वक्तव्य कला का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में सीपीएस के राष्ट्रीय प्रभारी दिनेश मरोठी, सलाहकार सतीश पोरवाड़, चीफ ट्रेनर अरविंद मांडोत, नेशनल ट्रेनर विनय बैद, परिषद पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं संभागी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक आदित्य मांडोत ने किया।