ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन

उदयपुर।
तेरापंथी सभा, ज्ञानशाला उदयपुर द्वारा ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन स्थानीय महिला अहिंसा प्रशिक्षण केंद्र में किया गया। मुनि सिद्धप्रज्ञ जी के मंगलपाठ से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। लिफाफा सभाध्यक्ष अर्जुन खोखावत ने तीनों स्थानीय संस्थाओं के अध्यक्ष-मंत्री, प्रशिक्षिकाओं एवं ज्ञानार्थियों की उपस्थिति में खोला। ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक प्रतिभा इंटोदिया द्वारा एसएसबी-1 के तीन ग्रुप, एसएसबी-2 के तीन ग्रुप, एसएसबी-3 के दो ग्रुप, एसएसबी-4 का एक ग्रुप एवं एसएसबी-5 के दो ग्रुप बनाकर किया गया।
शिशु संस्कार भाग-1 में कुल 28 ज्ञानार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें से एक बच्चे ने राजनगर ज्ञानशाला में परीक्षा दी एवं ज्ञानार्थी की परीक्षा अमेरिका से ऑनलाइन ली गई। शिशु संस्कार भाग-2 में 19 बच्चों ने परीक्षा दी। जिसमें से एक ज्ञानार्थी ने गंगापुर ज्ञानशाला में परीक्षा दी। शिशु संस्कार भाग-3 में 11 बच्चों की परीक्षा ली गई। शिशु संस्कार भाग-4 में 8 बच्चों की परीक्षा ली गई। शिशु संस्कार बोध भाग-5 में 11 बच्चों की परीक्षा ली गई एवं साउथ दिल्ली के एक बच्चे की परीक्षा ली गई। 26 प्रशिक्षिकाओं ने 78 ज्ञानार्थियों की परीक्षा नियत समय अवधि में पूर्ण की।
इस अवसर पर सभा मंत्री विनोद कच्छारा, तेयुप अध्यक्ष विक्रम पगारिया, मंत्री भूपेश खमेसरा, महिला मंडल अध्यक्षा सीमा बाबेल, मंत्री ज्योति कच्छारा, नियोजक मंडल के तेयुप सदस्य अजीत छाजेड़, ज्ञानशाला संयोजिका सुनीता बैंगानी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। सभी अभिभावकों, प्रशिक्षिकाओं एवं बच्चों के संयुक्त प्रयत्नों ने ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा के आयोजन को सफल बनाया।