जीवन की सफलता की कुंजी नीतियों और विचारों में निहित
चंडीगढ़।
जीवन की सफलता की कुंजी नीतियों और विचारों में निहित होती है, इन्हें जिस किसी ने भी अपने जीवन में उतार लिया तो वो किसी भी मुसीबत का डटकर सामना कर सकता है। एक अकेला पहिया नहीं चल सकता। इसका अर्थ है कि बिना किसी सहयोग के कोई भी काम नहीं किया जा सकता। यह विचार मुनि विनय कुमार जी ‘आलोक’ ने अणुव्रत भवन में सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। मुनिश्री ने आगे कहा कि गलतफहमी किसी काँटे की तरह होती है। आदमी जब गलतफहमी का शिकार होने लगता है, तो रिश्ते की मधुरता व प्यार को नफरत में बदलते देर नहीं लगती। ऐसे में अपने रिश्ते को टूटने से बचाने का प्रयास करें।