मंगलभावना समारोह
बायतु/जसोल
बायतु की कुलदीपिका मुमुक्षु पूजा बुरड़ व मुमुक्षु शिक्षा बालड़ जैन तेरापंथ धर्मसंघ में दीक्षित होंगी। इस उपलक्ष्य में स्थानीय तेरापंथ भवन से उद्घोष से शोभा यात्रा निकाली गई जो मुख्य बाजार से होती हुई तेरापंथ भवन पहुँची यहाँ पर मंगलभावना समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुमुक्षु पूजा बुरड़ व मुमुक्षु शिक्षा बालड़ ने सभी को अपने जीवन में छोटे-छोटे संकल्प अपनाकर संयमित जीवन जीने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर तेरापंथ सभा तथा समता युवा संघ द्वारा मुमुक्षु बहनों एवं उनके परिवारजनों का मंगल अभिनंदन किया गया। संपूर्ण समाज की ओर से पूजा बुरड़ के दादी माँ, माता-पिता पूनम चंद बुरड़ व गीता देवी बुरड़ के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। मंगलभावना समारोह में कन्या मंडल, गौतम छाजेड़, राणमल लोढ़ा, सुशीला देवी, गीता सुराणा, रेखा सुराणा, संगीता छाजेड़, रोनक बुरड़, हेमलता बुरड़, जसोदा छाजेड़, पायल भंसाली, अमृत बालड़, मदन बालड़ सहित प्रबुद्धजनों ने मंगलभावना व्यक्त की।
इस अवसर पर नेमीचंद छाजेड़, राणमल लोढ़ा, सभा अध्यक्ष जेठमल छाजेड़, महेंद्र चोपड़ा, भागीरथ गोलेच्छा, पुखराज बालड़, राकेश जैन, मोहनलाल गोलेच्छा, नेमीचंद बालड़ आदि गणमान्यजन सहित बाड़मेर, फलसूंड, सवाऊ, बालोतरा आदि आसपास के गाँवों के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज चोपड़ा ने किया।