अणुव्रत गीत महासंगान के विविध आयोजन
मलाड़ (मुंबई)
अणुविभा के अंतर्गत आयोजित अणुव्रत गीत महासंगान का कार्यक्रम मालाड़ की टोपीवाला बीएमसी स्कूल में किया गया। स्कूल प्रिंसिपल रामपाल के साथ ही अन्य अध्यापकगण एवं लगभग 400 बच्चों ने अणुव्रत गीत का संगान किया। मुंबई अणुव्रत टीम से हेमलता सोनी, पुष्पा सोलंकी मालाड़ क्षेत्रीय संयोजक अजय डांगी, सह-संयोजिका अरुणा चोरड़िया, विद्या मेहता, मुंबई महिला मंडल मंत्री संगीता चपलोत, सभा अध्यक्ष इंद्रमल कच्छारा, मंत्री हस्तीमल भंडारी, तेयुप अध्यक्ष पैलेस मेहता आदि अनेक गणमान्यजनों की उपस्थिति रही।