अणुव्रत गीत महासंगान के विविध आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत गीत महासंगान के विविध आयोजन

नोखा
नोखा तहसील के 100 से अधिक विद्यालय में करीब 25000 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने एक ही दिन में अणुव्रत गीत गया। तेरापंथ सभा भवन में शासन गौरव साध्वी राजिमती जी के सान्निध्य में इस गीत का संगान किया गया। इस अवसर पर साध्वी राजीमती जी ने कहा कि छोटे-छोटे प्रयास से जीवन संयम में हो सकता है। उनका व्यसनमुक्त, संप्रदाय मुक्त जीन बने। अणुव्रत का एक ही लक्ष्य है कि व्यक्ति व्यक्ति बने। उन्होंने आह्वान किया कि आज के दिन सभी को कम से कम एक संकल्प लेना चाहिए। साध्वी प्रभातप्रभा जी ने कहा कि बाहरी आडंबर, प्रदर्शन दिखावा को छोड़कर संयमपूर्वक जीवन जीना श्रेष्ठकर होगा। अणुव्रत प्रत्येक मानव को मानव बनाने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, उपकोष अधिकारी रमेश व्यास, इंदरचंद मोदी, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष इंदरचंद बैद, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष मनोज घीया, महिला मंडल अध्यक्ष सुमन मरोठी, ओमप्रकाश विश्नोई आदि ने भी विचार रखे। अणुव्रत समिति के सदस्य, तेरापंथ सभा, महिला मंडल, तेयुप, किशोर मंडल के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। हंसराज भूरा, अरुण, सुरेश बोथरा, महावीर नाहटा आदि ने व्यवस्थाएँ संभाली।