अणुव्रत गीत महासंगान के विविध आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत गीत महासंगान के विविध आयोजन

बीदासर
अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के तत्त्वावधान में अणुव्रत गीत महासंगान का आयोजन अणुव्रत समिति, बीदासर द्वारा तहसील के विभिन्न राजकीय/निजी विद्यालयों एवं कार्यालयों में किया गया। अणुव्रत समिति के मंत्री नवल किशोर मीणा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत साध्वी रचनाश्री जी के सान्निध्य में अणुव्रत गीत महासंगान के संयोजक नवदीप द्वारा की गई। तत्पश्चात स्वागत भाषण महावीर बैद, उपाध्यक्ष अणुव्रत समिति बीदासर, आभार ज्ञापन उपाध्यक्ष अणुव्रत समिति दानमल बांठिया ने किया। कार्यक्रम का संयोजन तेममं मंत्री भावना दुगड़ द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शासनश्री साध्वी यशोमती जी ने भारत की संस्कृति में ऋषि-मुनियों के त्याग एवं साधनामय जीवन के योगदान के बारे में बताया। केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी रचनाश्री जी ने कहा कि अणुव्रत आंदोलन विश्व संत आचार्यश्री तुलसी द्वारा आजादी के समय दिया गया अवदान है। इस अवसर पर तेयुप के अध्यक्ष अंकित बैंगानी, मंत्री पारस बैद, तेरापंथ सभा के कोषाध्यक्ष विमल लिंगा, महिला मंडल अध्यक्ष मंजू बोथरा एवं अणुव्रत समिति के कोषाध्यक्ष विकास गिड़िया सहित विभिन्न राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थाओं के अध्यापकों व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।