अणुव्रत गीत महासंगान के विविध आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत गीत महासंगान के विविध आयोजन

जोधपुर
अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के तत्त्वावधान में अभातेयुप के सहयोग से तेयुप, सरदारपुरा द्वारा अणुव्रत गीत महासंगान का आयोजन जोधपुर के मुख्य शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर किया गया। पाल रोड स्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल, सरदारपुरा स्थित सरदार दून पब्लिक स्कूल, संस्कार इंटरनेशनल स्कूल, एम0पी0एस0 स्कूल, सिवांची गेट स्थित बालक व बालिका विद्यालय, मोर्डन स्कूल, चौपासनी स्थित महात्मा गांधी स्कूल, बादल चंद सुगन चंद चोरड़िया बालिका विद्यालय आदि में हजारों विद्यार्थियों द्वारा अणुव्रत गीत का संगान किया गया।
अणुव्रत समिति से सुधा भंसाली ने बताया कि बासनी स्थित ए0सी0एन एक्सपोर्ट व राजलक्ष्मी स्टील पाल रोड स्थित अपना घर आश्रम आदि में भी कार्मिकों व निवासियों ने भी तेयुप, सरदारपुरा के सदस्यों के नेतृत्व में इस गीत का संगान किया गया। तेयुप मंत्री मिलन बांठिया, सहमंत्री धीरज बैंगानी, नरेंद्र सेठिया, निहाल बैद, सौरभ बाफना के साथ महासभा से विजयराज मेहता, सभा, सरदारपुरा से सुरेश जीरावला, नवरतन मल बैद, तेममं आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग रहा।