अमृतमय कार्यशाला का आयोजन
लिलुआ।
मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ किशोर मंडल, पूर्वांचल और उत्तर हावड़ा द्वारा आयोजित ‘अमृतमय कार्यशाला’ में 6 किशोरों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। सहप्रभारी जय बांठिया, सह-संयोजक कुणाल चोपड़ा, मोहित बच्छावत, देवांग छाजेड़, हार्दिक कुंडलिया और हर्षित कुंडलिया ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम तीन भागों में संपादित किया गया। जिज्ञासा जंक्शन, ट्रेजर हंट और किशोर कनेक्ट। सभी भागों में लिलुआ के किशोरों ने अच्छा प्रदर्शन किया तथा कुल पाँच पुरस्कारों में से दो पुरस्कार अपने नाम किए।