अणुवत गीत महासंगान के आयोजन
पाली
अणुव्रत अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी द्वारा अणुव्रत महासंगान का कार्यक्रम देश भर में आयोजित किया गया। अभातेयुप संभाग प्रमुख रोशन नाहर ने बताया कि तेयुप, पाली में लगभग 40 स्थान पर 18262 बच्चों, यात्रियों, स्टेशन मास्टर, कैदियों, नर्सिंग स्टूडेंट्स, टीचर्स, जैलर, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, फैक्ट्री स्टॉफ और भी व्यक्तियों ने अणुव्रत गीत का संगान किया। अणुव्रत महासंगान की संयोजिका नूतनबाला कपिला, पुष्पा परिहार के साथ उनकी टीम एवं तेरापंथ सभा, तेममं ने हिस्सा लिया।
मुनि सुमित कुमार जी ने कहा कि नैतिकता और धार्मिक संस्कार से मनुष्य जन्म सफल होता है। धार्मिक होने से भी ज्यादा नैतिक होना मुश्किल और महत्त्वपूर्ण है। मुनिश्री ने इस गीत के हर एक बोल से मानवता का परिचय देते हुए कहा कि इस गीत की एक लाइन भी अगर हम अपने जीवन में उतारते हैं तो हम इंसानियत की राह पर आगे चलकर मनुष्य जन्म को सफल बनाने में और धर्म का आचरण करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
पाली जिले के लगभग 30 विद्यालयों, मदरसों, हॉस्पिटल, जेल, धार्मिक स्थल, उद्यान, रेलवे स्टेशन, फैक्ट्री एवं अन्य व्यावसायिक स्थान पर इसका गायन किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष सुबुद्धि समदड़िया, सचिव प्रियंका चोपड़ा, कोषाध्यक्ष बसंत सोनी सहित 40 टीम ने इस कार्य को पूरा करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में मांगीलाल तंवर, पीयूष चोपड़ा, चंद्रा खाटेड़, अजीत भाई कोहिनूर, डॉ0 के0एम0 शर्मा, विपिन बांठिया सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।