अणुवत गीत महासंगान के आयोजन
लिलुआ
अणुव्रत समिति, हावड़ा के अंतर्गत तेयुप, लिलुआ ने अपने क्षेत्र लिलुआ, बेलुड़ और बाली में लिलुआ तेरापंथी सभा और बेलूड़-बाली तेरापंथी सभा के साथ सामूहिक संगान किया। सभा अध्यक्ष शुभकरण दुगड़, तेयुप, लिलुआ अध्यक्ष संदीप दुधेड़िया सहित 15 श्रावकों की सहभागिता रही। लिलुआ सभा में गीत का संगान किया गया। वहाँ के अध्यक्ष प्रमिल बाफना, तेयुप मंत्री दीपक बागरेचा सहित 16 श्रावक-श्राविकाओं की सहभागिता रही।