अणुवत गीत महासंगान के आयोजन
अमराईवाड़ी
तेयुप, अमराईवाड़ी द्वारा अणुव्रत गीत महासंगान के अंतर्गत 9 सेंटरों पर करीबन 18000 बच्चों ने भाग लिया। अणुव्रत समिति, अहमदाबाद के अध्यक्ष प्रकाश धींग, सदस्य प्रकाश बैद के साथ तेयुप, अमराईवाड़ी ओढ़व के अध्यक्ष हितेश चपलोत एवं तेयुप मंत्री सुनील चिप्पड़, तेयुप कोषाध्यक्ष दिनेश टुकलिया, तेयुप कार्यकर्ता पिंटू दुगड़, संयोजक नरेंद्र दुगड़ एवं सभी साथियों के सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ।