भव्य भिक्षु भक्ति का आयोजन

संस्थाएं

भव्य भिक्षु भक्ति का आयोजन

सिरियारी।
तेरापंथ के आद्य प्रवर्तक आचार्य भिक्षु की निर्वाण स्थली सिरियारी में तेरस के अवसर पर भिक्षु भक्ति का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम में नोखा-जोरावरपुरा से समागत भिक्षु भजन मंडली की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि विनीत कुमार जी के नमस्कार महामंत्रोच्चार से हुआ। मुनिश्री ने भिक्षु स्वामी की स्तुति में जयाचार्य द्वारा रचित दोहों का रसपान कराया। मुनि धर्मेश कुमार जी ने स्वामीजी का ध्यानपूर्वक जाप करने की प्रेरणा दी व 50 वर्ष से ऊपर के लोगों को सवा करोड़ के जाप की प्रेरणा दी। मुनि आकाश कुमार जी ने स्वरचित कविता पाठ से भिक्षु स्वामी के प्रति अपने उद्गार व्यक्त किए। 
मुनि हितेंद्र कुमार जी ने स्वामी जी के 300वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 300 करोड़ के जाप की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में लगभग 13 से अधिक क्षेत्रों के लोग उपस्थित थे। प्रस्तुति के क्रम में मोनिका बुच्चा, पवन कुंडलिया, पुलकित बरड़िया, वंदना महनोत की सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन पाली के राहुल बालड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में विजय जैन व उत्तम सुकलेचा ने भिक्षु भजन मंडली का मोमेंटो द्वारा सम्मान किया।