ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित

संस्थाएं

ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित

गंगाशहर।
मुनि श्रेयांस कुमार जी के सान्निध्य में तथा मुनि चैतन्य कुमार जी ‘अमन’ के निर्देशन में ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों की वार्षिक परीक्षा का आयोजन स्थानीय तेरापंथ भवन में हुआ। उसका परिणाम घोषित किया गया। ज्ञानार्थियों के प्रथम भाग में दक्ष रांका, चेरी बोथरा प्रथम, मनस्वी चौपड़ा, भव्य नाहटा, दीपांकर छाजेड़, द्वितीय तथा पूर्वी बैद, मानसी पवार, जैनम सांड तृतीय रहे। भाग-2 में मान्या जैन, हिमांशु छाजेड़ प्रथम, चिन्मय डागा, कृति बणोट द्वितीय तथा पद्मश्री छल्लाणी, रुही बांठिया, आर्यन भंसाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाग-3 में सृष्टि ललवाणी प्रथम, निशांत ललवाणी द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर अपूर्वा मरोठी, ख्याति पारख, ईशान भंसाली रहे। चतुर्थ भाग में पलक जैन प्रथम, आराध्या पुगलिया द्वितीय, हिमांशी छल्लाणी व यश राखेचा तृतीय रहे। पंचम भाग में नुपुर नाहर प्रथम, धरणेंद्र चोरड़िया द्वितीय तथा शुभम बोथरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर मुनि चैतन्य कुमार जी ‘अमन’ ने कहा कि ज्ञानार्थियों को सदैव आगे से आगे विकास करते हुए प्रयत्नशील रहना चाहिए। ज्ञान और सत्संस्कार प्राप्त करते हुए जीवन को सफल बनाने का प्रयत्न करना चाहिए। मुनि श्रेयांस कुमार जी ने मंगलपाठ श्रवण कराया। इस अवसर पर ज्ञानशाला संयोजिका सुनीता पुगलिया, ज्ञानशाला व्यवस्थापक देवेंद्र डागा, ज्ञानशाला प्रभारी चैतन्य रांका, सह-प्रभारी रजनीश गोलछा, तेयुप कार्यकारिणी सदस्य विपिन बोथरा सहित सभी प्रशिक्षिकाएँ उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षिका रुचि छाजेड़ ने किया।