‘अनमोल जोड़ी सास-बहू की’ कार्यशाला का आयोजन
टिटलागढ़।
नमस्कार महामंत्र, प्रेक्षाध्यान एवं मंगलाचरण से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। अध्यक्ष बबीता जैन ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में सास-बहू की जोड़ियों ने अपने अनुभव बताए। कैसे आपस में तालमेल एवं सामंजस्य रखा जाए प्रस्तुतियों से समझाया। कार्यक्रम में कई वर्किंग बहुओं ने वीडियो कॉल के द्वारा कार्यक्रम में भाग लिया। सास-बहू की सात भाग लेने वाली जोड़ियों के नाम हैंµमंजू जैन एवं पायल, स्नेह जैन एवं रानी जैन, प्रभा जैन एवं खुशबू जैन, ललित जैन एवं सुभद्रा जैन एवं खुशबू जैन, किरण जैन एवं पल्लवी जैन, सुंदरी जैन एवं पूनम जैन, शांति जैन एवं सिल्की जैनµइन सात जोड़ियों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। सभी सास-बहू की जोड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुभद्रा जैन ने किया। आभार ज्ञापन किरण जैन ने किया।