‘अनमोल जोड़ी सास-बहू की’ कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

‘अनमोल जोड़ी सास-बहू की’ कार्यशाला का आयोजन

गंगाशहर।
अभातेममं के निर्देशानुसार स्थानीय तेममं के तत्त्वावधान में मुनि श्रेयांस कुमार जी के सान्निध्य में एवं मुनि चैतन्य कुमार जी ‘अमन’ के निर्देशन में सास-बहू कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवनमें ग्रीन हाउस में किया गया। कार्यशाला का आगाज महिला मंडल सदस्याओं ने समूह स्वर में किया गया। तेममं की मंत्री मीनाक्षी आंचलिया ने समताल श्वास प्रेक्षाध्यान का प्रयोग करवाया। सभाध्यक्ष संजू लालाणी ने आगंतुकों का स्वागत-अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुनि चैतन्य कुमार जी ‘अमन’ ने कहा कि सास और बहू में माँ बेटी का संबंध होता है। सास का वात्सल्य भाव और बहू की विनम्रता से संबंध मजबूत बनते हैं। जहाँ एक-दूसरे की भावनाओं को आदर-सम्मान दिया जाता है उन रिश्तों में शक्कर की मिठास व नमक का स्वाद प्रतीत होता है। यह तभी संभव है जब आज आदेशात्मक भाषा का नहीं, सुझाव की भाषा का प्रयोग होता है।
मुनि श्रेयांस कुमार जी ने गीत प्रस्तुत करते हुए सास-बहू को वात्सल्य व विनम्रता के भाव बढ़ाने की सलाह दी। इस अवसर पर सास-बहू की लगभग 20 जोड़ियाँ उपस्थित रहीं। बहनों ने गीत, कविता, परिसंवाद, लघु नाटिका के माध्यम से सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में लगभग 250-300 बहन-भाईयों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के पश्चात प्रस्तुति देने वाले जोड़ों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संतोष बोथरा ने किया। सुधा बोथरा ने आभार ज्ञापित किया। महिला मंडल सहमंत्री बिंदु छाजेड़ ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।