गणतंत्र दिवस पर विविध कार्यक्रमों के आयोजन

संस्थाएं

गणतंत्र दिवस पर विविध कार्यक्रमों के आयोजन

अहमदाबाद
अभातेममं के निर्देशानुसार तेममं, अहमदाबाद द्वारा 75वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शाहीबाग एवं कांकरिया दोनों जगह कन्या सुरक्षा सर्कल में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रथम चरण-कन्या सुरक्षा सर्कल, शाहीबाग। द्वितीय चरण-कन्या सुरक्षा सर्कल, कांकरिया कार्यक्रम का शुभारंभ शाहीबाग के ट्रस्टी सज्जन सिंघवी और कांकरिया में संरक्षिका सावित्री लुनिया ने नमस्कार महामंत्र से किया। शाहीबाग में मुख्य अतिथि जैस्मीन बेन कॉरपोरेटर ने और कांकरिया में डॉक्टर अनिल रावल, सब-इंस्पेक्टर रीटा गोलछा तथा सभी सभा-संस्थाओं के पदाधिकारीगण की उपस्थिति में ध्वजारोहण व राष्ट्रगान का संगान किया। मुख्य अतिथियों का शॉल एवं साहित्य से सम्मान किया गया। महिला मंडल की बहनों ने गीत का संगान किया। महिला मंडल अध्यक्षा हेमलता परमार ने स्वागत वक्तव्य दिया। कार्यक्रम का संचालन शाहीबाग में रेखा सुतरिया एवं कांकरिया में संयोजिका मंजू दुगड़ ने किया। आभार ज्ञापन शाहीबाग में मंत्री बबीता भंसाली ने और कांकरिया में कार्यसमिति सदस्य रचना बोहरा ने किया।