आत्मोउन्नयन कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

आत्मोउन्नयन कार्यक्रम का आयोजन

अहमदाबाद।
अभातेयुप के नए कार्यक्रम आत्मोउन्नयन (प्रतिदिन 1 परिषद करें सामायिक) का शुभारंभ शासनश्री साध्वी सरस्वती जी के सान्निध्य में अभातेयुप प्रबुद्ध विचारक मुकेश गुगलिया द्वारा हुआ। शासनश्री साध्वी सरस्वती जी ने सामायिक एवं समता की साधना का महत्त्व समझाते हुए युवाओं को ज्यादा से ज्यादा सामायिक साधना की प्रेरणा दी। मुकेश गुगलिया ने कहा कि इसके अंतर्गत वर्ष पर्यंत प्रतिदिन कम से कम एक परिषद सामायिक करते हुए आत्मा के उन्नयन मार्ग पर आगे बढ़ेगी। इस अवसर पर तेयुप द्वारा वृहद् स्तर पर सामूहिक सामायिक का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 500 से अधिक श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में तेरापंथी सभा अध्यक्ष कांतिलाल चोरड़िया, आचार्यश्री महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति, अहमदाबाद के महामंत्री अरुण बैद, अभातेयुप परिवार के साथीगण, तेयुप अध्यक्ष कपिल पोखरना, मंत्री कुलदीप नवलखा सहित पदाधिकारीगण एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। तेयुप अहमदाबाद के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद नोलखा, अशोक बरमेचा, विमल घीया, अनिल कोठारी, दिनेश बुरड़, सुनील कोठारी, अपूर्व मोदी, राजेश चोपड़ा, पंकज डांगी, ललित बेगवानी की उपस्थिति रही।