ज्ञानशाला वार्षिकोत्सव एवं पिकनिक का आयोजन
साउथ हावड़ा।
तेरापंथी सभा के तत्त्वावधान में साउथ हावड़ा ज्ञानशाला की पिकनिक एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। पिकनिक में वृहत कोलकाता एवं दक्षिण बंगाल की आंचलिक संयोजिका डॉ0 प्रेमलता बाई चोरड़िया, आंचलिक समिति के वरिष्ठ सदस्य मालचंद भंसाली, क्षेत्रीय सह-संयोजिका मनीषा भंसाली, सभा के अध्यक्ष लक्ष्मीपत बाफना सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। पिकनिक में लगभग 100 ज्ञानार्थी और 25 प्रशिक्षिकाएँ और 20 अभिभावकों ने भाग लिया। सभी के मनोरंजन के लिए प्रशिक्षिका ने विभिन्न गेम स्टाल लगाए, स्पोर्ट्स गतिविधियाँ करवाई। गेम जोन और स्पोर्ट्स की तैयारी बीना जैन और हेमलता बेगवानी ने की।
सभी गेम्स और स्पोटर््स के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पिकनिक के साथ ज्ञानशाला वार्षिकोत्सव का भी आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ ज्ञानार्थियों ने ज्ञानशाला गीत के साथ किया। कार्यक्रम का संचालन स्थानीय सह-संयोजिका पंकज दुगड़ ने किया। वार्षिकोत्सव में ज्ञानार्थियों एवं प्रशिक्षिकाओं ने रोचक एवं ज्ञानवर्धक प्रस्तुतियाँ दी। डॉ0 प्रेमलता चोरड़िया एवं सभा के पदाधिकारी ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गुलाब पींचा और सुरेश गोयल का सहयोग रहा।