ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी का आयोजन
नोखा।
तेरापंथी सभा द्वारा नए तरीके से आध्यात्मिक प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्ष इंदरचंद बैद ने बताया कि तेरापंथ गेम्स, भिक्षु सुपर किंग, जय रोयल्स, तुलसी सुपर जायट्स, महाप्रज्ञ रायल चैलेंजर्स, महाश्रमण टाईटन्स, लिटिल स्टार (ज्ञानशाला के बच्चे), फुरेट्सिन ग्रुप। आठ ग्रुप में 9-9 खिलाड़ी आध्यात्मिक प्रश्नोत्तरी में बेटिंग व बोलिंग, सेमायर बड़े ही रोमांचक तरीके से खेला गया। महिला मंडल, तेयुप, कन्या मंडल, किशोर मंडल व ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों की उपस्थिति व दर्शकों की भीड़ सराहनीय रही। तेरापंथ सभा द्वारा सभी खिलाड़ियों का बिग कप दिया गया। प्रथम, द्वितीय व मैन ऑफ दा मैच, विशेष रन नंबर को भव्य ट्रोफी आकर्षक प्रदान की गई। यह पहला अवसर 500 प्रश्नों का कंठस्थ करना, हाजिर जवाब देना, धर्म, कर्म, स्वर्ग, नरक, चौबीस तीर्थंकर, जैन धर्म आदि प्रश्न थे। प्रभारी मनोज घीया, प्रभारी अनुभूरा, कोषाध्यक्ष महावीर नाहटा, तेयुप अध्यक्ष गजेंद्र पारख, कार्तिक नाहटा, हर्षित भूरा, मौरी बैद व मौरी, हंसराज भूरा, सुरेश बोथरा का विशेष सहयोग रहा। आभार ज्ञापन सभा अध्यक्ष इंदरचंद बैद ने किया।