इंटरिम यूनियन बजट-2024-25 का विश्लेषण एवं समस्याओं का निवारण

संस्थाएं

इंटरिम यूनियन बजट-2024-25 का विश्लेषण एवं समस्याओं का निवारण

साउथ कोलकाता।
टीपीएफ ने इंटरिम यूनियन बजट 2024-2025 की गहन विश्लेषण एवं अन्य वर्तमान असेसमेंट में आने वाली दिक्कतों का निवारण की कार्यशाला का आयोजन आचार्य महाप्रज्ञ नॉलेज सेंटर, कोलकाता में किया गया। टीपीएफ के कोषाध्यक्ष गौरव मालू ने सभी का स्वागत किया। टीपीएफ नेशनल फ्यूचरा को-कन्वेनर रोहित दुगड़ एवं टीपीएफ नेशनल फेमिना को-कन्वेनर कंचन सिरोहिया ने मंगलाचरण द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की। टीपीएफ साउथ कोलकाता के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिरोहिया ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया। उन्होंने टीपीएफ के सभी आयामों के बारे में जानकारी दी। टीपीएफ के ईस्ट जोन-1 की मंत्र बबिता बैद ने टीपीएफ के आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया।
परिषद के संगठन मंत्री सुमित नाहटा ने कार्यशाला के प्रथम वक्ता सुमेरमल सुराणा का सभी से परिचय करवाया। इस कार्यशाला में टीपीएफ के वरिष्ठ सदस्य सुमेरमल सुराना का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने इनकम टैक्स में सभी के लिए उपयोगी जानकारियाँ एवं सुझाव दिए तथा बजट एवं असेसमेंट से संबंधित सारे इनकम टैक्स के पहलुओं को समझाते हुए लोगों का ज्ञानवर्धन किया। रोहित दुगड़ ने कार्यशाला के द्वितीय वक्ता प्रवीण कुमार सुराणा का परिचय दिया। प्रवीण कुमार ने सभी के लिए जीएसटी से संबंधित उपयोगी जानकारियाँ एवं सुझाव दिए। कार्यक्रम के अंत में प्रवीण कुमार सुराणा ने सभी लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। कंचन सिरोहिया ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम में टीपीएफ, सभा के पदाधिकारीगण एवं गणमान्यजनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष गौरव मालू ने किया।