अणुव्रत प्रबोधन परीक्षा के विविध आयोजन
बैंगलुरु।
अणुविभा के निर्देशन में पूरे भारत में अणुव्रत प्रबोधन परीक्षा का आयोजन हुआ। दक्षिण भारत के लाभार्थियों की सुविधा हेतु दक्षिण स्तरीय परीक्षा का आयोजन अणुव्रत समिति, बैंगलुरु द्वारा तेरापंथ सभा भवन, गांधीनगर में आयोजित किया गया। नमस्कार महामंत्रोच्चार से परीक्षा की शुरुआत हुई। केंद्रीय राज्य प्रभारी एवं शाखा पर्यवेक्षक कैलाश बोराणा एवं मंत्री हरकचंद ओस्तवाल ने केंद्र से प्राप्त प्रश्न पत्रों को खोला। परीक्षक नीतू पालगोता ने सभी प्रतिभागियों को परीक्षा के नियमों से अवगत कराया। समिति उपाध्यक्ष एवं संयोजक माणकचंद संचेती ने सभी के प्रति मंगलकामनाएँ प्रेषित की। 40 प्रतिभागियों ने परीक्षा में भाग लिया। अध्यक्ष देवराज रायसोनी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।