मीठे वचनों का तोहफा है सुखी परिवार का राज

संस्थाएं

मीठे वचनों का तोहफा है सुखी परिवार का राज

दिल्ली।
साध्वी अणिमाश्री जी एवं समणी निर्देशिका मंजूप्रज्ञा जी के सान्निध्य में अणुव्रत भवन में अणुव्रत समिति ट्रस्ट के तत्त्वावधान में ‘अणुव्रत के आलोक में सुखी परिवार’ विषयक परिवार प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत समिति सदस्यों द्वारा अणुव्रत गीत के संगान से हुआ। इस कार्यक्रम में श्रावक-श्राविकाओं की अच्छी उपस्थिति रही। मुख्य वक्ता के रूप में  की ईकाई परिवार प्रबोधन उत्तर क्षेत्र के प्रभारी भगवान दास, दिल्ली प्रांत संयोजक विनय कुमार जी, पूर्वी दिल्ली संयोजक विनोद अग्रवाल, परिवार प्रबोधन सदस्यगण उपस्थित थे। साध्वी अणिमाश्री जी ने कहा कि परिवार प्रेम का मंदिर है। प्रेम वह स्वयंभू संस्था है जहाँ कोई छोटा-बड़ा नहीं होता एवं सबको विकास के समान अवसर उपलब्ध होते हैं। परिवार वह ईकाई
है जहाँ एक ही छत के नीचे विभिन्न रुचि वाले लोग आपस में मिल-जुलकर रहते हैं। परिवार एक ऐसे संगठन का नाम है जिस संगठन का हर सदस्य अपने परिवार को खुशहाल एवं सुखी देखना चाहता है। परिवार की खुशहाली के लिए मानसिक हिंसा एवं वाचिक हिंसा से बचें।
समणी निर्देशिका मंजूप्रज्ञा जी ने कहा कि शरीर को सुखी रखना चाहते हो तो कम खाओ, मन की प्रसन्नता के लिए गम खाओ एवं परिवार की खुशहाली के लिए नम जाओ यह जीवन का महत्त्वपूर्ण सूत्र हो। साध्वी सुधाप्रभा जी ने कहा कि घर से बाहर भले ही दिमाग लेकर जाओ पर घर आओ तो दिल लेकर आना वहाँ सिर्फ घर नहीं आपका परिवार है। अणुव्रत समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज बरमेचा ने सभी का स्वागत किया। मुख्य वक्ता भगवान दास ने कहा कि हमें भारतीय संस्कृति पर गर्व है, क्योंकि भारत जैसी परिवार व्यवस्था किसी के पास नहीं है। दुनिया में रिसर्च हो रहा है कि सुखी कौन? सर्वे से पता चला है जिसने परिवार को संभाल लिया वो सुखी। परिवार के साथ बैठकर भजन करें, भोजन करें एवं वार्तालाप करें। यही सुखी परिवार के सूत्र हैं।
साध्वी मैत्रीप्रभा जी ने मंच संचालन करते हुए कहा कि जिस घर, परिवार के सदस्य संस्कारवान होते हैं, जिस परिवार रूपी मंदिर के संयम के दीप प्रज्ज्वलित होते हैं, वह परिवार सुखी परिवार हो सकता है। आभार ज्ञापन अणुव्रत समिति ट्रस्ट के संगठन मंत्री राजीव महनोत ने किया।
अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी द्वारा निर्देशित अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट-2023 में आयोजित कविता, भाषण एवं चित्रकला में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान विजेता क्रमशः गुंजन ज्वेल दत्ता, साक्षी कुमारी एवं यशिका बंसल को सम्मानित किया गया। गुंजन ज्वेल दत्ता ने कविता एवं साक्षी ने भाषण की अपनी प्रस्तुति द्वारा सबका मन मोह लिया। सम्मान का संयोजन अणुव्रत समिति ट्रस्ट के निवर्तमान अध्यक्ष शांतिलाल पटावरी एवं सहमंत्री पवन गिड़िया ने किया।