‘अनमोल रिश्ता सास-बहू का’ कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

‘अनमोल रिश्ता सास-बहू का’ कार्यशाला का आयोजन

अमलनेर।
अभातेममं के निर्देशानुसार महिला मंडल, अमलनेर द्वारा तेरापंथ भवन में ‘अनमोल रिश्ता सास-बहू का’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्रणिता लोढ़ा द्वारा नमस्कार महामंत्र के संगान से हुआ। अध्यक्ष स्मिता लोढ़ा ने सभी बहनों का स्वागत करते हुए सास-बहू के अनमोल रिश्ते पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि कैसे माँ का दिशा बोध पाकर बेटी अपनी उड़ान भरने के लिए अपने ससुराल आती है। माँ के रूप में सास को पाकर वहाँ के रीति-रिवाज को समझकर सामंजस्य रखती है तो एक सौहार्दपूर्ण वातावरण परिवार में रहता है। सास भी उसे प्यार से समझाकर हर जगह सहयोग करती है तो कभी भी इस अनमोल रिश्ते में तनाव नहीं आता।
सामाजिक कार्यों में कार्यस्थ, वसंुधरा लांडगे ने कहा कि सासूमा एवं बहू को एक-दूसरे की भावना का सम्मान करना चाहिए। समय अनुसार दोनों को अपने विचारों में बदलाव लाना जरूरी है, तभी घर में खुशी का वातावरण रहेगा। ज्योति, रेखा एवं जयश्री वेदमूथा ने लघु नाटिका की प्रस्तुति दी। मंडल की बहनें भारती वेदमुथा एवं प्रणिता लोढ़ा आदि ने अपने विचार रखे। प्रेमाबाई वेदमुथा का सम्मान किया गया। पधारे हुए अतिथि वसुंधरा लांडगे का भी सम्मान साहित्य भेंट कर किया गया। संयोजन एवं आभार ज्ञापन लीना लोढ़ा ने किया।