पाणिग्रहण संस्कार

पाणिग्रहण संस्कार

कोलकाता।
सॉल्टलेक कोलकाता प्रवासी स्व0 बसंत लाल शशि देवी बरड़िया के सुपुत्र अभिषेक बरड़िया का शुभ विवाह कोलकाता प्रवासी श्रवण इंदु देवी शर्मा की सुपुत्री सिद्धिश्री शर्मा के संग जैन संस्कार विधि से संस्कारक पुष्पराज सुराणा एवं अनूप गंग ने संपूर्ण विधि-विधानपूर्वक संपन्न करवाया। तेयुप, पूर्वांचल के अध्यक्ष संदीप सेठिया ने मंगल भावना पत्रक प्रदान कर शुभकामनाएँ प्रेषित की।