नूतन सेंटर का शुभारंभ
बैंगलुरु।
सिंथल निवासी, बैंगलुरु प्रवासी हनुमानमल बैद की पुत्रवधु डॉ0 हीना बैद के ब्लेसिंग्स चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन जैन संस्कार विधि से संस्कारक अमित भंडारी ने विधि-विधानपूर्वक संपन्न करवाया। तेयुप के कार्यसमिति सदस्य अरिहंत सिंघी ने बैद परिवार को मंगलभावना एवं प्रमाण पत्र भेंट किया गया।