लर्निंग रिडिफाइंड में सिखाए शेयर मार्केट के पहलू

संस्थाएं

लर्निंग रिडिफाइंड में सिखाए शेयर मार्केट के पहलू

कोलकाता।
वर्तमान में शेयर मार्केट में प्रायः सभी लोग जुड़े हुए हैं। शेयर मार्केट के रोजाना उतार-चढ़ाव जैसे महत्त्वपूर्ण विषय को मद्देनजर रखते हुए टीपीएफ, कोलकाता साउथ ने ‘आचार्य महाप्रज्ञ नॉलेज सेंटर’ में स्टॉक मार्केट विश्लेषण पर गहन अध्ययन करते हुए ‘लर्निंग रिडिफाइंड’ कार्यशाला का आयोजन किया। फोरम के सदस्य श्रेयांस जैन ने कार्यक्रम में सभी लोगों का स्वागत किया। टीपीएफ नेशनल फ्यूचूरा को-कन्वेनर रोहित दुगड़ एवं टीपीएफ नेशनल फेमिना को-कन्वेनर कंचन सिरोहिया ने मंगलाचरण द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की। टीपीएफ साउथ कोलकाता के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिरोहिया ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में सभी का अभिनंदन किया। टीपीएफ के सभी आयामों के बारे में जानकारी देते हुए ‘टीपीएफ साइक्लोथोन संकल्प चैप्टर-2’ की अभूतपूर्व सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शेयर बाजार की उठा-पटक से लोगों को अवगत करवाने के लिए, सबको जागरूक करने के लिए एक कार्यशाला की अत्यंत आवश्यकता थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए लर्निंग रिडिफाइंड कार्यशाला का प्रारूप बनाया गया।
रोहित दुगड़ ने कार्यशाला के वक्ता नवीन जैन का परिचय करवाया। नवीन जैन ने सभी के लिए उपयोगी जानकारियाँ और सुझाव दिए, जिनके इस्तोमाल से लोगों को अच्छा लाभ मिल सकता है। उन्होंने शेयर मार्केट के टेक्निकल पहलुओं को समझाते हुए लोगों का ज्ञानवर्धन किया एवं लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। कंचन सिरोहिया ने सभी का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन श्रेयांस जैन ने किया।