एमबीडीडी रिदम-2024 का गुजरात प्रांत स्तरीय शुभारंभ समारोह

संस्थाएं

एमबीडीडी रिदम-2024 का गुजरात प्रांत स्तरीय शुभारंभ समारोह

सूरत।
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप, सूरत द्वारा एमबीडीडी रिदम-2024 का गुजरात प्रांत स्तरीय शुभारंभ समारोह का आयोजन किया गया। अभातेयुप उपाध्यक्ष जयेश मेहता की अध्यक्षता में सूरत के लोक समर्पण रक्तदान केंद्र, वराछा में आयोजन हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सहप्रभारी सौरभ पटावरी, गुजरात संभाग प्रभारी कुलदीप कोठारी, गुजरात प्रभारी अभिनंदन गादिया, अभातेयुप परिवार, पर्वत पाटिया परिषद अध्यक्ष मंत्री, तेयुप सदस्य एवं विभिन्न एनजीओ के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण के द्वारा की गई। जयेश मेहता ने कहा कि दान देना और उस दान का महत्त्व होना दोनों अपने आपमें महत्त्वपूर्ण है। कन्यादान और धन का दान तो हम कर लेते हैं, लेकिन अपने मन से किया रक्तदान और उससे बचाई गई जिंदगी का बहुत मूल्य है। तेयुप, सूरत अध्यक्ष सचिन चंडालिया ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया। एमबीडीडी राष्ट्रीय सहप्रभारी ने अभातेयुप द्वारा ब्लड डोनेशन में किए गए कार्यों की जानकारी दी।
वजू भाई ने थैलेसीमिया बीमारी के बारे में जानकारी दी। लायंस क्लब से पधारे डॉ0 कशिष भूरा ने कहा कि विभिन्न ब्लड बैंक के साथ में मिलकर कैंप निरंतर रहें। इसी क्रम में श्रीनाथ जी चेरिटेबल ट्रस्ट से धर्म कवि ने अपनी कविता के माध्यम से लोगों को ब्लड डोनेशन के लिए जागरूक किया। रक्त दान शिविर के दानदाताओं का सम्मान किया गया। शिविर में 54 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।