ज्ञानशाला दिवस

संस्थाएं

ज्ञानशाला दिवस

पर्वत पाटिया
ज्ञानशाला परिवार द्वारा ज्ञानशाला दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समणीवृंद द्वारा सामुहिक नमस्कार महामंत्र से हुआ। ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों ने ज्ञानशाला पर मंगलाचरण की प्रस्तुति दी एवं प्रशिक्षिकाओं द्वारा गीत का संगान किया गया। ज्ञानशाला राष्ट्रीय आंचलिक संयोजक प्रवीण मेड़तवाल ने बच्चों को कई जरूरी जानकारी दी तथा कोमल डांगी ने समस्त ज्ञानार्थी एवं प्रशिक्षिकाओं को स्टार ज्ञानार्थी योजना से भी रू-ब-रू कराया। डॉ0 समणी निर्देशिका ज्योतिप्रज्ञा जी ने अपने उद्बोधन में बच्चों एवं प्रशिक्षिकाओं की मेहनत को सराहा एवं आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी।
समणी मानसप्रज्ञा जी ने कहानी के माध्यम से बच्चों एवं अभिभावकों को प्रेरणा दी। राष्ट्रीय ज्ञानशाला सह-संयोजक अंजना झाबक ने अपने विचार व्यक्‍त किए। ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं एवं ज्ञानार्थियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ज्योति मेड़तवाल, अंजू संचेती एवं अंजना झाबक की उपस्थिति रही। सभा, महिला मंडल, किशोर मंडल, कन्या मंडल एवं अभिभावकगण सभी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में स्वागत वक्‍तव्य सभा अध्यक्ष कमल पुगलिया, ज्ञानशाला की गति-प्रगति के बारे में मुख्य प्रशिक्षिका प्रिया पुगलिया ने विस्तृत जानकारी दी। आभार ज्ञापन ज्ञानशाला संयोजक प्रवीण ओस्तवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानशाला सह-प्रशिक्षिका पिंटू सिंघवी द्वारा किया गया।