१६०वें मर्यादा महोत्सव के विविध कार्यक्रम

संस्थाएं

१६०वें मर्यादा महोत्सव के विविध कार्यक्रम

फ़रीदाबाद

साध्वी संगीतश्री जी के सान्निध्य में मर्यादा महोत्सव कार्यक्रम फरीदाबाद के राजस्थान भवन में मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ साध्वीश्री के मंगल गीत से हुआ। साध्वी संगीतश्री जी ने कहा कि तेरापंथ धर्मसंघ का महाकुंभ मेला हैµमर्यादा महोत्सव। आचार्य भिक्षु ने संवत् 1859, शनिवार माघ शुक्ला सप्तमी को अंतिम मर्यादा पत्र लिखा। यही मर्यादा पत्र संघ की एकता व अखंडता का एक छत्र है।
वर्तमान में आचार्यश्री महाश्रमण जी संघ की सारणा-वारणा कर रहे हैं, एक आचार, एक विचार का बोध सिखा रहे हैं। साध्वी शांतिप्रभा जी, साध्वी कमलविभा जी, साध्वी मुदिताजी ने मर्यादा महोत्सव के पर्व को महान बताते हुए परस्पर सौहार्द, संविभाग, अनुशासन एवं संगठन का महत्त्व बताया व कहा कि हमें गौरव है, हमें ऐसा मर्यादित संघ मिला, ऐसे महान गुरु मिले जो हमारी सार-संभाल कर रहे हैं। इसी क्रम में स्थानीय सभा अध्यक्ष गुलाबचंद बैद, तेयुप अध्यक्ष गौतम गोलछा, महिला मंडल अध्यक्ष ललित बैद, टीपीएफ अध्यक्ष राकेश सेठिया, अणुव्रत समिति, मंजू लूणिया, कानपुर से समागत सभा अध्यक्ष संदीप जम्मड़, अंशु जम्मड़ ने विचारों की अभिव्यक्ति दी। आभार व्यक्त संजय दुगड़ ने किया। कार्यक्रम का संचालन विनीत बैद ने किया।