ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा-2023 के परिणाम घोषित
सिकंदराबाद।
तेरापंथी सभा, सिकंदराबाद के संचालकत्व में नगर त्रय में २३ ज्ञानशालाओं का व्यवस्थित संचालन हो रहा है। हैदराबाद में महासभा प्रकोष्ठ के निर्देशानुसार ज्ञानशाला पाठ्यक्रम के शिशु संस्कार भाग-१ से लेकर भाग-५ तक की परीक्षा नगर त्रय में ६ केंद्रों पर आयोजित की गई। जिसमें सभी ज्ञानशालाओं के लगभग २५० बच्चों ने मौखिक परीक्षा दी। आंचलिक संयोजक सीमा दस्सानी, क्षेत्रीय संयोजक संगीता गोलछा व परीक्षा व्यवस्थापक पुष्पा बरड़िया ने बताया कि इस परीक्षा में संर्पूण २३ ज्ञानशालाओं में से हैदराबाद स्तर पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले ज्ञानार्थियों मेंµभाग-१ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ज्ञानार्थी विहान बोथरा, निशिका जैन, अन्वी दुगड़ और मनन भंडारी रहे। द्वितीयस्थान पर नवगठित काचीगुड़ा ज्ञानशाला के ज्ञानार्थी अंशिका हीरावत और रिद्धि आंचलिया रहे। तृतीय स्थान अदिति संचेती, सतीश संचेती तथा रेयांश बोथरा ने प्राप्त किया।
भाग-२ में प्रथम स्थान निमेष बरड़िया, कृति दुगड़, मिहान चोपड़ा, मिशा सिंघी, पलक मंडोत, रीत पिंचा, तृषा सिंघी ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर काव्य श्रीमाल, विहान सुराणा रहे। तृतीय स्थान मुस्कान सिंघी ने प्राप्त किया। भाग-३ में प्रथम स्थान हर्षित बोथरा ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान काशवी दुगड़, प्रांजल भंडारी, रोहन खटेड़ ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर करुण पोरवार रहे। भाग-४ में प्रथम स्थान रीत चैरड़िया, निहिरा बरड़िया, धृति दुगड़, अर्हम् भंसाली, वीर लाहोटी ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर विहा भंसाली रही। तृतीय स्थान पूर्वी सिंघी तथा उत्सव भंसाली ने प्राप्त किया। भाग-५ में प्रथम स्थान प्रियांशी श्रीमाल ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान अनाया बोथरा तथा जाह्नवी बैद ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान ध्वनि नाहटा तथा रिया लूणावत ने प्राप्त किया।