पाणिग्रहण संस्कार
पूर्वांचल कोलकाता।
मोमासर निवासी, बांगुर कोलकाता प्रवासी, पवन कुमार संचेती के सुपुत्र मोहित संचेती का शुभ पाणिग्रहण संस्कार माॅस्को निवासी बुशरा एएडदाओ के संग जैन संस्कार विधि से जैन संस्कारक सुरेंद्र सेठिया, विजय राज बरमेचा एवं अनूप गंग ने संपूर्ण विधि-विधानपूर्वक संपन्न करवाया। तेयुप, पूर्वांचल के उपाध्यक्ष-प्रथम धनपत बरड़िया एवं सहमंत्री-द्वितीय लोकेश दुगड़ ने मंगलभावना पत्रक प्रदान किया एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की।