नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ

नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ

नालासोपारा (मुंबई)।

नालासोपारा निवासी बोरज प्रवासी पारसमल गुंदेचा के सुपुत्र मनीष गुंदेचा के नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ जैन संस्कार विधि से संस्कारक पारस बाफना व अरविंद धाकड़ ने विधि-विधानपूर्वक संपन्न करवाया। पारिवारिकजनों को मंगलभावना भेंट दिया गया। पारसमल बुंदेचा द्वारा तेयुप के प्रति आभार व्यक्त किया गया।