तेरापंथ महिला मंडल के विविध आयोजन  िरश्तों में हो सामंजस्य की भावना

संस्थाएं

तेरापंथ महिला मंडल के विविध आयोजन िरश्तों में हो सामंजस्य की भावना

मदुरै

तेरापंथ महिला मंडल द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन मदुरै में ‘नाजुक रिश्ता ननद-भाभी का’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सीमंधर स्तुति और प्रेरणा गीत से हुई। अध्यक्ष लता कोठारी ने सबका स्वागत किया। कार्यशाला की मुख्य वक्ता दीपिका फुलफगर ने कहा कि समय के साथ रिश्ते भी बदलते रहते हैं। आजकल ननद और भाभी का रिश्ता दोस्ती का रिश्ता बन गया है। दोनों एक दूसरे की चुगली ना करें, एक दूसरे के साथ स्पष्टता से रहें, रिश्ते की महानता समझते हुए इसे सुंदर तरीके से निभाएं। रिश्ते बहुत ही अनमोल होते हैं, भाभी और ननद का रिश्ता प्यार से भरा होना चाहिए, तभी घर का माहौल खुशनुमा रहता है, लंबे समय तक सभी रिश्तों में मिठास रहती है। महिला मंडल की बहनों ने ननद-भाभी के खट्टे मीठे अनुभवों को साझा किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रेमलता बुरड़ ने किया।