तेरापंथ महिला मंडल के विविध आयोजन
नाभा
साध्वी कनकरेखाजी के सान्निध्य में अखिल भारतीय महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, नाभा द्वारा ‘ननद भाभी का रिश्ता’ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुमन-सीमा जैन ने मंगलाचरण से किया। महिला मंडल अध्यक्षा राजराणी जैन ने स्वागत भाषण के साथ अपने विचार रखे। साध्वी कनकरेखाजी ने अपने वक्तव्य में कहा- परिवार की खुशहाली का राज है- रिश्तों में मिठास। रिश्ते अनेक प्रकार के होते हैं- चाहे सास-बहू का रिश्ता हो, पति-पत्नी का रिश्ता हो या ननद-भाभी का रिश्ता हो। हमारे रिश्तों के बीच सामंजस्य की भावना हो तो निश्चित रूप से मिठास परिवार के हर रिश्तों के साथ घुल जाती है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अरूणा सिंगला व साध्वी संवरविभा जी ने अपने विचार रखे। मंत्री नीलम जैन ने सभी का आभार ज्ञापन किया।