अणुव्रत डिजिटल डिटाॅक्स, एलिवेट द रियल हाईट्स् विषय पर सेमिनार
मुंबई
प्रिन्स आॅफ मुंबई से अलंकृत सांस्कृतिक और धर्म नगरी मुलुंड में अणुव्रत यात्रा प्रवर्तक आचार्यश्री महाश्रमण जी के सान्निध्य में विद्यार्थियों के लिए ‘डिजिटल डिटाॅक्स, एलिवेट द रियल हाईट्स और नो टू ड्रग्स’ विषय पर विशाल सेमिनार आयोजित हुआ महाकवि कालिदास नाट्य मंदिर हाॅल में आयोजित सेमिनार में ग्यारह विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के लगभग एक हजार छात्र छात्राओं ने भाग लिया। अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य प्रवर ने उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा- ‘डिजिटल डिटाॅक्स एवं नशामुक्ति से जीवन शांति से जिया जा सकता है।’
चार अलग-अलग विषयों पर मोटिवेटर चिराग पामेचा के संयोजन में स्वेता लोढा, विवेक संघवी, डॉ. सोनल जैन, रेणुका कोठारी ने विद्यार्थियों को रूचिपूर्ण ढंग से खेल-खेल में जानकारी उपलब्ध कराई।
विशेष अतिथि जोन सात के पुलिस कमिश्नर पुरूषोत्तम कराड ने विद्यार्थियों से फेस टू फेस बात कर ड्रग्स एवं ए आई खतरों से बचने के उपाय के साथ िडजिटल िडटॉक्स हेतु प्रेिरत िकया। आचार्यश्री महाश्रमण जी के सुशिष्या मुनि मननकुमार जी, मुनि अभिजीतकुमार जी, मुनि गौरवकुमार जी एवं मुनि जागृतकुमार जी ने आधुनिक खतरों से बचने की प्रेरणा और अध्यात्म योग से जीवन को भावित करते हुए अणुव्रत के नियमों को जीवन में लागू करने का संकल्प करवाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गजेन्द्र पीपाड़ा, विजय पटवारी, रवि पटवारी, राकेश सिंघवी, कपिल बागरेचा, भरत कोठारी आदि ने श्रम किया।