फिजिकल मिशन एंपावरमेंट से लाभािन्वत हुए स्कूली बच्चे
सूरत।
टीटीएफ की कार्यशाला फिजिकल मिशन एंपावरमेंट अभातेयुप सत्र-२०२३-२५ का शुभारंभ सूरत परिषद में किया गया। जिसके अंतर्गत ६ स्कूलों में तीन दिन में कार्यशाला के अंतर्गत ६८० बच्चों को प्रशिक्षण दिया। पैराडाइज इंग्लिश एकेडमी, पर्वत पाटिया से करीब १०० बच्चों ने टीडी वाशी सरस्वती विद्यालय, उधना से करीब १२५ बच्चों ने, एनडी कोठारी स्कूल, अंतरोली से करीब 165 बच्चों ने, एस0के0 जैन स्कूल अंतरोली से ८० बच्चों ने, वीके0 जैन स्कूल, उधना से करीब १२० बच्चों ने, लोक भारती स्कूल गुजराती मीडियम, सिटीलाइट, सूरत से करीब ९० बच्चों ने कार्यशाला में भाग लिया। इस कार्यशाला को टीटीएफ नेशनल ट्रेनर चिराग पामेचा एवं सहयोगी ट्रेनर जिनियस मेहता द्वारा संचालित किया गया, जिसमें बच्चों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए गए।
इस कार्यशाला को लेकर स्कूल की तरफ से भी सकारात्मक सहयोग मिला और बताया गया कि बच्चों के लिए यह बहुत ही आवश्यक है, भविष्य में इसे बड़े स्तर पर करने का आश्वासन भी दिया। सभी स्कूल की तरफ से तेयुप और टीटीएफ की टीम के प्रति आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में तेयुप, पर्वत पाटिया, उधना, चेतना सिंघवी, पेराडाइज इंग्लिश एकेडमी प्रिंसिपल और महावीर इंटरनेशनल का सहयोग मिला। कार्यशाला के अंत में अध्यक्ष सचिन चंडालिया द्वारा स्कूल ट्रस्टी, प्रिंसिपल और फैकल्टी का आभार ज्ञापन किया गया।