शिशु संस्कार बोध परीक्षा 2023 प्रमाण पत्र वितरण

संस्थाएं

शिशु संस्कार बोध परीक्षा 2023 प्रमाण पत्र वितरण

साउथ कोलकाता। 

युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि जिनेशकुमार जी के सान्निध्य में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा साउथ कोलकाता में पांच ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुनिश्री ने कहा कि ज्ञानशाला संस्कारों की निर्माण शाला है। आज के बच्चे देश के भावी कर्णधार हैं। जब बच्चे संस्कारित होंगे तभी व्यक्ति विकास कर सकेगा, परिवार समाज और राष्ट्र स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध होगा। पुरस्कार वितरण समारोह में बच्चों को उपस्थिति के लिए पुरस्कार दिया गया। जिन बच्चों ने महापर्व पर उपवास किए उन्हें भी पुरस्कृत किया गया। शिशु संस्कार बोध पुस्तक भाग १ से ५ तक की परीक्षा देने वाले ७७ बच्चों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। सभा की ट्रस्टी डॉ प्रतिभा कोठारी, कोषाध्यक्ष रतनलाल सेठिया एवं टीपीएफ के अध्यक्ष प्रवीण सिरोहिया ने बच्चों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर वृहद् कोलकाता के श्रावक समाज की बड़ी संख्या में उपस्थित रही।