व्यक्तित्व विकास कार्यशाला : ‘आसमान  छू कर दिखाना है’ का आयोजन

संस्थाएं

व्यक्तित्व विकास कार्यशाला : ‘आसमान छू कर दिखाना है’ का आयोजन

बैंगलोर।

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में तेरापंथ युवक परिषद राजराजेश्वरीनगर द्वारा बैंगलोर स्तरीय व्यक्तित्व विकास कार्यशाला ‘आसमान छू कर दिखाना है’ का आयोजन तेरापंथ भवन आर.आर. नगर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरगम फाइनलिस्ट गुलाब बांठिया द्वारा मंगलाचरण से किया गया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन मांडोत द्वारा किया गया। पवन मांडोत ने कार्यशाला का आगाज करते हुए अपने वक्तव्य से युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि परिषद अभातेयुप द्वारा दिए हुए हर काम को करने के लिए तत्पर है।
मुख्य वक्ता विक्रम सेठिया ने बताया कि आसमान छूने के लिए यह जरूरी नहीं कि आप कितने सफल हैं बल्कि यह देखंे कि आप कितने सफल हो सकते हो। आपके द्वारा की गई कोशिश आपको सफलता के नये मुकाम पर पहुंचायेगी। उन्होंने आगे कहा कि परिस्थितियों का बहाना बनाने वाला आगे नहीं बढ सकता है। परिस्थिति तो राजा राम के लिये भी उपयुक्त नहीं थी परंतु उन्होंने परिस्थिति को नहीं बल्कि लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित रखा और उन्होंने विजय प्राप्त की। उन्होंने प्रेरणा देते हुए कहा कि दुनिया परिस्थिति नहीं अपितु परिणाम देखती है। संभाग प्रमुख अमित दक, टीपीएफ राष्ट्रीय सहमंत्री लक्ष्मीपत मालू, ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज डागा, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा सुमन पटावरी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यशाला के मुख्य प्रायोजक गुलाब देवी छाजेड़ एवं सहप्रायोजक गणपत दीपक कोठारी, उम्मेदसिंह जय पटावरी थे। कार्यशाला का सफल संचालन मंत्री धर्मेश नाहर व आभार ज्ञापन पंकज बैद ने किया।