आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर का स्थापना दिवस मनाया

संस्थाएं

आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर का स्थापना दिवस मनाया

गंगाशहर।

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर के सफलतम तीन वर्ष की परिसंपन्नता पर जैन संस्कार विधि से चतुर्थ स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एटीडीसी के संयोजक पीयूष लूणिया ने एटीडीसी की तीन वर्षों के कार्यो की विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा मानवता के प्रति की जा रही सेवाओं के बारे में बताया। एटीडीसी प्रभारी विजेंद्र छाजेड़ ने अपने भाव व्यक्त किये। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष अमरचंद सोनी ने कहा कि आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर को तेरापंथ युवक परिषद ट्रस्ट बहुत अच्छे ढं़ग से संचालित कर रही है। जैन संस्कारक देवेंद्र कुमार डागा ने जैन संस्कार विधि के बारे में विस्तार से विवेचना करते हुए सबको इसके बारे में जानकारी अवगत करवाई। तेयुप गंगाशहर के अध्यक्ष अरुण कुमार नाहटा द्वारा भामाशाह विमल चोपड़ा व तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम गंगाशहर के
अध्यक्ष डॉ. संजय लोढ़ा व डाॅ. निमित सक्सेना को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा संजू लालाणी, मंत्री मीनाक्षी आंचलिया व तेरापंथ युवक परिषद एवं तेरापंथ किशोर मंडल की पूरी टीम का सहयोग रहा। तेयुप मंत्री भरत गोलछा ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।