तेरापंथ महिला मंडल के विविध आयोजन

संस्थाएं

तेरापंथ महिला मंडल के विविध आयोजन

अररिया

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार रिलेशनशिप स्किल्स के अंतर्गत ‘अनमोल रिश्ता सास बहू का' एवं 'नाजुक सा रिश्ता ननद-भाभी का' कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला दो चरणों में संपादित की गयी। पहले चरण में तेरापंथ प्रबोध का सामूहिक संगान कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया, तत्पशचात प्रेरणा गीत द्वारा मंगलाचरण किया गया। मंत्री सुरभि दुगड़ ने स्वागत वक्तव्य में
सास-बहू, ननद-भाभी के रिश्ते की महत्ता को समझाया, और कविता के माध्यम से ननद-भाभी के रिश्ते का वर्णन किया। भीखी देवी घोषल और सुमन घोषल ने सास-बहू के संबंधों पर एक लघु नाटिका प्रस्तत की । प्रियंका बेगवानी और समृद्धि बेगवानी ने ननद-भाभी के रिश्तों पर एक परिसंवाद प्रस्तुत किया। कार्यशाला में सभी संभागी जोड़ों ने अपने अनुभव साझा किए। कविता बोथरा ने अपने वक्तव्य में बताया कि रिश्तों में किस प्रकार मिठास लाई जा सकती है। दूसरे चरण में अध्यक्ष सरिता बेगवानी ने भिक्षु अष्टकम के संगान के पश्चात रिश्तों में मधुरता लाने के प्रयोग बताए। आपने कहा कि विश्वास और समर्पण को ही हर रिश्ते की नींव है।