तेरापंथ महिला मंडल के विविध आयोजन

संस्थाएं

तेरापंथ महिला मंडल के विविध आयोजन

राउरकेला

तेरापंथ महिला मंडल राउरकेला ने “नाजुक सा रिश्ता - ननद भाभी का” कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ हुई। मंडल की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत का संगान किया गया। संपत भंसाली ने सभी को मैत्री की अनुप्रेक्षा का प्रयोग करवाया। अध्यक्ष तरुलता जैन ने उपस्थित सभी बहनों का स्वागत करते हुए कहा कि ननद-भाभी हमउम्र होने से एक दूसरे की हमदर्द व अच्छी दोस्त होती है और एक पुल की तरह परिवार के हर सदस्य को जोड़ कर परिवार के माहौल को खुशनुमा रखती है। कोमल डोसी, ज्योति नाहटा, मीनाक्षी कोठारी तथा स्नेहलता चोरड़िया ने ननद भाभी के रिश्ते पर अभिव्यक्ति देते हुए कहा कि प्रमोद भावना, मैत्री भावना व करुणा भावना से रिश्तों को मजबूत बनाया जा सकता है। ननद-भाभी की खट्टी-मीठी नोक-झोंक पर कनक दुगड़ व कुसुम पुगलिया ने बहुत ही रोचक नाटक प्रस्तुत किया। कार्यशाला में ननद भाभी की पांच जोड़ियों ने भाग किया। ऋतु और पूजा दुगड़ की जोड़ी प्रथम स्थान पर रही। सभी जोड़ियों को पुरस्कृत किया गया। कायर्क्रम का कुशल संचालन मोनिका बोथरा तथा नेहा जैन ने किया। आभार ज्ञापन सुनिता कोठारी ने किया।