नवीन मशीनरी का हुआ लोकार्पण

संस्थाएं

नवीन मशीनरी का हुआ लोकार्पण

बेंगलुरु।

अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप द्वारा आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, राजाजीनगर में नवीन मशीनरी का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से किया गया। तेयुप के अध्यक्ष रजत बैद ने उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए परिषद की गतिविधियों की जानकारी दी। पूर्व अध्यक्षों, संयोजकों एवं दानदाताओं के सहयोग को याद किया गया। संयोजक विनय बैद ने एटीडीसी द्वारा मानव सेवा के क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान की जानकारी देते हुए प्रायोजक परिवार का परिचय प्रस्तुत किया।
संभाग प्रमुख अमित दक ने कहा कि तेयुप, बेंगलुरु हमेशा से सेवा, संस्कार एवं संगठन के क्षेत्र में गतिमान रही है नवीन मशीनरी का लोकार्पण और समय-समय पर नए-नए कार्य करती रहती है। प्रबुद्ध विचारक दिनेश पोकरणा ने शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अभातेयुप उपाध्यक्ष पवन मांडोत ने कहा कि तेयुप, बेंगलुरु निरंतर प्रगति पर आगे बढ़ रही है। समय की माँग को देखते हुए अब इस डायग्नोस्टिक सेंटर में संपूर्ण मास्टर हेल्थ चेकअप की स्वयं सुविधा हो चुकी है। जैन संस्कार विधि से राष्ट्रीय सहप्रभारी विकास बांठिया एवं परिषद के संस्कारक अमित भंडारी ने परिषद के जैन संस्कार विधि के कार्यक्रम में विधि-विधान से नवीन मशीनरी का लोकार्पण करवाया। प्रायोजक प्रकाश कुंडलिया, डाॅ0 अरिहंत भंडारी एवं कमलेश डूंगरवाल ने अपनी शुभकामनाएं संप्रेषित की।