
संस्थाएं
रक्तदान शिविर के विविध आयोजन
उधना
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप, उधना द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन पाँच केंद्रों पर तेरापंथ भवन, उधना एटीडीसी भेस्तान, एटीडीसी पांडेसरा, शुभ रेजिडेंसी, समृद्धि उचवी गैस एजेंसी डिंडोली पर आयोजित हुआ। मानवता के इस कार्य में 292 रक्तदाताओं ने भाग लिया, जिसमें 189 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।