वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
तोशाम, हरियाणा।
ज्ञानशाला वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन तेरापंथ भवन तोशाम में किया गया। नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में बच्चों ने मंगलाचरण के रूप में ज्ञानशाला गीत का संगान किया। उपासिका मंजू जैन ने ‘सबसे प्यारी सबसे सुहानी’ ज्ञानशाला गीत का संगान किया एवं प्रेरणादायी वक्तव्य दिया। ज्ञानशाला के बच्चे चेतना, कृतिका व पायल ने कविता व कहानी के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। सबसे छोटे ज्ञानार्थी हार्दिक जैन ने सामायिक पाठ सुनाया व हिमांशु जैन ने वर्णमाला गीत सुनाया। ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं ने स्वरचित गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। मुख्य प्रशिक्षिका कमलेश जैन ने सभी को बताया कि परम पूज्य गुरुदेव के आशीर्वाद से एवं केंद्र के निर्देशन में तोशाम क्षेत्र में वर्ष 2003 से निरंतर ज्ञानशाला का संचालन किया जाता है। प्रशिक्षिका ज्योति जैन ने शिशु संस्कार बोध की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट सुनाया एवं कमलेश जैन ने पूरे वर्ष की गतिविधि की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में सभी ज्ञानार्थियों को पुरस्कार देते हुए सभी प्रशिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। आभार ज्ञापन ज्योति जैन ने किया।