सुनहरे भविष्य के लिए लक्ष्य बनाए

संस्थाएं

सुनहरे भविष्य के लिए लक्ष्य बनाए

तिरुकोइलूर (तमिलनाडु)।

डॉ. साध्वी गवेषणाश्री जी तिरूकोइलूर से विहार कर बाल शिक्षा हाईस्कूल में पधारे। बच्चों को सुनहरे भविष्य की परिकल्पना के लिए कुछ बिंदुओं का उल्लेख करते हुए साध्वीश्री ने कहा- यह बचपन की अवस्था ज्ञानार्जन के लिए होती है। अभी से एक लक्ष्य बनाएं और अर्जुन की तरह उस लक्ष्य को सामने रखें। अभी से संकल्प लें कि जीवन में कभी नशा नहीं करेंगे, तंबाकू, गुटखा आदि का सेवन नहीं करेंगे। सभी के भीतर सद्‌भावना का विकास हो। साध्वी वृंद ने बच्चों को कुछ प्रयोग भी करवाये।