सहनशीलता आदि गुणों द्वारा अपने परिवार की जिम्मेदारी निभाए

संस्थाएं

सहनशीलता आदि गुणों द्वारा अपने परिवार की जिम्मेदारी निभाए

पाली।

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित मारवाड़ स्तरीय आंचलिक कार्यशाला ‘मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी’ तेरापंथ महिला मंडल पाली द्वारा मुनि सुमति कुमार जी एवं मुनि जयकुमार जी के सान्निध्य में आयोजित की गई। नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के पश्चात कार्यशाला का शुभारंभ अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के अध्यक्षा सरिता डागा एवं महामंत्री नीतू ओस्तवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मंगलाचरण महिला मंडल की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत के संगान से किया गया। पाली महिला मंडल अध्यक्षा सुषमा डागा ने स्वागत वक्तव्य दिया।
राष्ट्रीय संरक्षिका सायर बेंगानी द्वारा साध्वीप्रमुखा जी का संदेश पढ़ा गया। मुनि देवार्य कुमार जी ने उद्बोधन देते हुए कहा कि सभी महिलाओं को तत्वज्ञान का कोर्स करने की प्रेरणा दी। महामंत्री नीतू ओस्तवाल ने एक कहानी के माध्यम से बताया कि परिवार की जिम्मेदारी स्वयं नारी की होती है इसलिए दूसरो की खामियां न देख कर खुद को देखें और पहले खुद को सुधारें, तभी विकास संभव है। विशिष्ट अतिथि डॉ. पूजा सक्सेना (आर. ए. एस. यूटीआई सैक्रेट्री) का साहित्य द्वारा स्वागत किया गया। मंडल की बहनों ने ‘मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी’ पर एक लघु नाटिका प्रस्तुति की। बहनों को प्रेरणा देते हुए मुनि जयकुमार जी ने कहा कि भगवान महावीर ने आत्म रक्षा की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी इंद्रियों को छोड़कर आत्मा की रक्षा करो आत्मा को परम तत्व तक पहुंचाना हो तो अपने भीतर रहो।
मुनि सुमतिकुमार जी ने अपने मंगल उपदेश में कहा कि आत्मा शाश्वत है सबसे पहले अपनी आत्मा को देखें। नारी अपने मूलगुणों को समता, ममता, सहनशीलता आदि गुणों द्वारा अपने परिवार की जिम्मेदारी निभाए, अपने भीतर में कृतज्ञता, प्रमोद भावना, गुणानुवाद की भावना होनी चाहिए और परिवार में प्रेम, स्नेह, विनय, वात्सल्य, सहिष्णुता आदि गुणों का विकास होना चाहिए। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा सरिता डागा ने सभी बहनों का स्वागत करते हुए बताया कि आचार्यश्री तुलसी ने हमें रूढ़िवाद से मुक्त किया पर जिम्मेदारी से मुक्त नहीं किया, इसलिए हमें अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। महिलाओं को हर परिस्थिति में समता से काम लेना चाहिए। प्रिंसिपल महक धोका का तेरापंथ महिला मंडल पाली द्वारा सम्मान किया गया। कार्यशाला में १५ क्षेत्रों - पाली, बालोतरा, बायतु, बाड़मेर, जोधपुर सरदारपुरा, जोधपुर जाटाबास, कनाना, असाड़ा, पचपदरा, जसोल, टापरा, सोजत रोड़, सोजत सिटी, बागावास, रानी स्टेशन से बहिनों की उपस्थिति रही। अंत में तेरापंथ महिला मंडल मंत्री सीमा मरलेचा ने सभी का आभार ज्ञापित किया।