अणुव्रत अमृत महोत्सव संपूर्ति समारोह का आयोजन
बेंगलुरु।
अणुव्रत अमृत महोत्सव की संपूर्णता के उपलक्ष्य में अणुव्रत विश्वभारती सोसाइटी द्वारा द्वि दिवसीय 'अणुव्रत अमृत महोत्सव संपूर्ति समारोह’ का आयोजन किया गया। अणुव्रत समिति, बेंगलुरु द्वारा प्रथम दिवसीय कार्यक्रम ईटीए स्टार द गार्डन अपार्टमेंट में स्थित श्री वर्धमान जैन स्थानक में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत गीतिका से प्रारंभ हुआ। अध्यक्ष देवराज रायसोनी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा- अणुव्रत आंदोलन किसी जाति, धर्म या संप्रदाय का न होकर मानव मात्र की भलाई का अभियान है, जिसका मुख्य उद्देश्य नशामुक्ति, साम्प्रदायिक सौहार्द, पर्यावरण की सुरक्षा, धार्मिक सहिष्णुता एवं सामाजिक कुरीतियों का उन्मूलन है। आज के मुख्य वक्ता उपासिका शांति सकलेचा ने आचार्यश्री तुलसी द्वारा संस्थापित अणुव्रत आंदोलन पर प्रकाश डालते हुए छोटे-छोटे उदाहरण एवं कहानी द्वारा अणुव्रत के नियम पालन करने की उपयोगिता से अवगत करवाया।
समिति के पूर्व अध्यक्ष कन्हैयालाल चिप्पड़ ने भी अपने विचार रखें। समिति द्वारा आचार्यश्री तुलसी के जीवन पर आधारित लघु वीडियो को प्रसारित किया। कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था प्रचार प्रसार मंत्री व संयोजक रमेश
दक ने की। मंत्री हरकचंद ओस्तवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष मानकचंद संचेती ने किया ।