मंगल भावना समारोह आयोजित

संस्थाएं

मंगल भावना समारोह आयोजित

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, गंगाशहर द्वारा मुनि चैतन्य कुमार जी ‘अमन’ के मंगल विहार से पूर्व उनके विदाई समारोह का आयोजन मंगल भावना समारोह के रूप में किया गया। इस अवसर पर मुनि श्रेयांश कुमार जी ने कहा कि मुनि चैतन्य कुमार जी का लगभग १ वर्ष पूर्व गंगाशहर आगमन हुआ। आपका चातुर्मास भीनासर में हुआ, परंतु शेष प्रवास गंगाशहर में ही हुआ। मुनिश्री चैतन्य कुमार जी ‘अमन’ ने अपने उद्बोधन में कहा कि साधुओं के लिए विहार चर्या को प्रशस्त माना गया है। जैन परंपरा के अनुसार साधु नवकल्पी विहारी होता है।
उन्होंने कहा कि गंगाशहर ऐसा क्षेत्र है जहां चार तीर्थ के रूप में साधु, साध्वी, श्रावक, श्राविका विद्यमान हैं। धर्म संघ के प्रति श्रावक श्राविकाओं की भावना अपूर्व है। मुनि विमल विहारी जी ने अपने प्रसंग सुनाते हुए मुनिश्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। मुनि प्रबोध कुमार जी ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का शुभारंभ चैनरूप छाजेड़ ने मंगलाचरण से किया। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष अमरचंद सोनी, तेरापंथ न्यास के ट्रस्टी लूणकरण छाजेड़, महिला मंडल अध्यक्ष संजू लालाणी, युवक परिषद अध्यक्ष अरुण नाहटा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष भंवरलाल सेठिया, ज्ञानशाला ज्ञानार्थी जयेश छाजेड़, वरिष्ठ उपासक निर्मल नौलखा, प्रकाश बाफना, निर्मल बैद ने मुनिश्री की मंगल भावना में अपने विचारों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का सफल संचालन तेरापंथी सभा के मंत्री रतनलाल छलाणी ने किया।