अणुव्रत अमृत महोत्सव सम्पूर्ति समारोह के विविध आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत अमृत महोत्सव सम्पूर्ति समारोह के विविध आयोजन

औरंगाबाद

अणुव्रत अमृत सम्पूर्ति समारोह कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ हुई। गौरव सेठिया ने मंगलाचरण किया। डॉ. अनिल नाहर ने मुख्य अतिथि मदनलाल आच्छा का सम्मान साहित्य भेंट कर किया। सुनीता कोटेचा, डॉ. अनिल नाहर, चेष्टा सुराणा ने जीवन में संयम का महत्व बताते हुए अपने विचार व्यक्त किए। सन्मति सेठिया ने कहा- आचार्यश्री तुलसी ने धर्म क्रांति का सिंहनाद कर, सोए हुए विश्व को जगाया। मुख्य अतिथि अणुव्रत समिति के परामर्शक मदनलाल आच्छा ने अपनी अभिव्यक्ति में कहा- आज से 75 वर्ष पूर्व हिंसा के कई ज्वलंत उदाहरण थे उस समय जनमानस को हिंसा मुक्त करने के लिए अणुव्रत की शुरुआत हुई। उन्होंने अन्य समाज के लोगों को अणुव्रत से जोड़ने एवं चुनाव शुद्धि अभियान में कार्य करने की प्रेरणा दी। अणुव्रत समिति अध्यक्षा रुपा धोका ने कहा- जब दुनिया अणुबम बना रही थी, तब आचार्य श्री तुलसी ने अणुव्रत आंदोलन का प्रवर्तन किया।
अणुव्रत जन -जन का है, जन -जन के लिए है। टीपीएफ अध्यक्ष डॉ. आनंद नाहर, तेरापंथ सभा के मंत्री आनंद दुग्गड, तेयुप अध्यक्ष अंकुर लूनिया ने अपनी अभिव्यक्ति से अणुव्रत के प्रचार-प्रसार हेतु आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन अणुव्रत समिति की मंत्री सुनीता सेठिया किया।